
डीसीएम लैंड ऑफ गॉड्स स्कूल बाहवाँ के विद्यार्थियों ने किया शैक्षिक भ्रमण ।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (29 अप्रैल )डीसीएम लैंड ऑफ गॉड्स स्कूल के विद्यार्थियों ने ग्राम पंचायत धुंदन का एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण किया। इस दौरान बच्चों ने स्थानीय शासन की कार्यप्रणाली को करीब से समझा, लोकतंत्र के मूल स्वरूप से हुए रूबरू हुए

जानकारी देते हुए प्रिंसिपल आनंद दुबे ने बताया कि ग्राम पंचायत धुंधन पहुंचने पर विद्यार्थियों का पंचायती सदस्यों प्रधान शकुंतला शर्मा, उप-प्रधान मदन लाल, सेक्रेटरी खेमराज व अन्य सदस्यों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। भ्रमण के दौरान पंचायती सदस्यों ने विद्यार्थियों को ग्राम पंचायत की संरचना, कार्यप्रणाली तथा उसकी भूमिका के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थयों को बताया कि पंचायत को किस प्रकार सरकार से वित्तीय सहायता प्राप्त होती है तथा इन फंड्स का उपयोग ग्राम के विकास और जनकल्याण में कैसे किया जाता है।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने मतदान प्रक्रिया, पंचायत संचालन में आने वाली चुनौतियों आदि विषयों पर कई प्रश्न पूछे, जिनका पंचायती सदस्यों ने गंभीरता और सहजता से उत्तर दिया।
प्रधानाचार्य ने बताया कि यह भ्रमण विद्यार्थियों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रहा। उन्होंने जमीनी स्तर पर लोकतंत्र की वास्तविकता को जाना और समझा कि स्थानीय शासन किस प्रकार समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकता है। इस अवसर पर ईशा, साहिल, शीतल सहित अन्य लोग मौजूद रहे |