बाघल टाइम्स
अर्की (06 जुलाई ) भाजपा अर्की मंडल के सभी बुथों पर एक विधान,एक निशान और एक प्रधान का नारा देकर राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले राष्ट्रभक्त डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंति पर पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम ग्राम पंचायत कोटली के कोलका गांव में आयोजित किया जिसमें हिमको के चेयरमैन रत्नसिंह पाल ने बतौर मुख्यातिथि भाग लिया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष डी.के.उपाध्याय ने की।
सर्वप्रथम सभी कार्यकर्ताओं ने ने डा.मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए तथा उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। हिमकों के चेयरमैन ने औषधीय पौधा लगा कर पौधा रोपण का शुभारभ किया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि जो पौधे वे लगा रहे हैं वे उनकी देखभाल का जिमा भी लें ।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण को साफ व स्व्छ रखने के लिए पौधा रोपण बहुत जरूरी हैं । उन्होंने लोगों को पौधे भी वितिरित किए।
इस अवसर पर मंडल महासविव यशपाल कश्यप, उपाध्यक्ष संतराम ठाकुर, महिला मोर्चा की अध्यक्षा रीना भारद्वाज, बी.डी.सी. के पूर्व उपाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, बुथ अध्यक्ष मेहर चंद, युवक मंडल के अध्यक्ष संजय ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद रहे
