
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (16 जनवरी) मज्याठ वार्ड की मासिक बैठक रविवार को पाषर्द दिवाकर देव शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में एक बार फिर से स्थानीय लोगों ने वार्ड के लिए रेलवे लाईन से होते हुए आने वाले एंबुलेंस मार्ग को जल्द से जल्द बनाए जाने की मांग की।
पाषर्द दिवाकर देव शर्मा ने लोगों को बताया कि रेलवे प्रबंधन की ओर से रेलवे लाइन से मार्ग बनाए जाने का मुद्दा हल हो चुका है और रेलवे से जल्द ही एन.ओ.सी भी मिलने वाली है। लेकिन नगर निगम शिमला के पास मार्ग बनाने के लिए बजट का प्रावधान नहीं है। ऐसे में जल्द ही बजट के लिए शहरी एवं विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज से मिला जाएगा और मार्ग के लिए बजट मांगा जाएगा ताकि जल्द से जल्द मार्ग बन सके और लोगों को सुविधा मिल सके,वहीं रेलवे मार्ग पर आए दिन हो रहे हादसों को भी रोका जा सके।

इसके अतिरिक्त बैठक में स्थानीय लोगों ने पिछले वर्षों से लंबित पड़ी भवन नियमितकरण और वार्ड में पार्किंग बनाए जाने की मांग उठाई। लोगों ने कहा कि वार्ड में पार्किंग न होने से लोगों को अपने वाहन सडक़ों के किनारे पार्क करने पड़ रहे हैं। जिससे कभी वाहनों से पैट्रोल और सामान चोरी हो रहा है। बैठक में लोगों ने सडक़ के किनारे सी.सी.टी.वी लगाने की भी मांग की।
