टीकाकरण अभियान के तहत दाड़लाघाट में 70 लोगों का हुआ वेक्सीनेशन।

image

27 March 2021

बाघल टाइम्स
ईएसआई अस्तपाल दाड़लाघाट में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 70 लोगों को करोना वैक्सीन लगाई गई।ईएसआई के चिकित्सा प्रभारी डॉ मनजीत सेन ने बताया कि ईएसआई दाड़लाघाट के अलावा सब सेंटर पारनु,ग्याणा व घनागुघाट में भी पिछले दिनों कोविड की वैक्सीन लगाई गई।ईएसआई अस्तपाल दाड़लाघाट के चिकित्सा प्रभारी डॉ मनजीत सिंह सेन ने बताया कि इससे कोई साइड इफेक्ट नहीं है अतः सभी 50 वर्ष से अधिक आयु के लोग अपना ईएसआई अस्पताल आकर या ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाएं और कोरोना टीका लगवाएं।उन्होंने बताया कि कोरोना के टीका लगने के बाद 30 मिनट प्रतीक्षा कक्ष में आराम करवाया जा रहा है ताकि किसी को कोई असुविधा न हो।आशा वर्करों,मेडिकल स्टाफ व ईएसआई के डॉ ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि इससे कोई साइड इफेक्ट नहीं हो रहा है तथा अधिक से अधिक लोग इस अवसर का लाभ उठाकर कोविड 19 महामारी की लड़ाई में अपना योगदान देने ईएसआई अस्तपाल दाड़लाघाट में आकर कोरोना वैक्सीन का टीका जरूर लगवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!