टिप्पर हादसा, टक्कर के बाद अढ़ाई घंटे तक सीट पर फंसा रहा टिप्पर चालक

टिप्पर हादसा:टक्कर के बाद अढ़ाई घंटे तक सीट में फंसा रहा चालक

     बाघल टाइम्स नेटवर्क

 

18 मई /ज्वालामुखी-नादौन मार्ग पर शनिवार सुबह करीब 4 बजे एक भीषण टिप्पर हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद चालक करीब अढ़ाई घंटे तक अपनी सीट पर ही फंसा रहा, जिसे बाद में स्थानीय लोगों के सहयोग से निकाल कर नादौन अस्पताल पहुंचाया गया।

 

जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय अनमोल कुमार पुत्र बलबीर चंद निवासी गांव कांगरी (सुजानपुर)टिप्पर (एचपी 67-7759) को लेकर सुबह 3 बजे के आसपास हमीरपुर से नादौन के लिए जा रहा था, परंतु जैसे ही सुबह करीब 4 बजे शहर के एक पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो सडक़ के दूसरी ओर खड़े एक बड़े ट्रक को उसने गलत दिशा में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के कारण चालक बुरी तरह सीट पर ही फंस गया और उसकी एक टांग टिप्पर के अगले भाग से बाहर निकल आई, जबकि दूसरी टांग अंदर ही बुरी तरह फंस गई।

 

करीब अढ़ाई घंटे तक स्थानीय लोग और कुछ अन्य वाहनों के चालक उसे निकालने की कोशिश करते रहे परंतु वह इतनी बुरी तरह फंसा था कि चालक की ओर का दरवाजा और उसके अगले भाग को लोहे के कटर से काटकर बड़ी कठिनाई से उसे निकाला गया। बताया जा रहा है कि चालक की दोनों टांगें बुरी तरह टूट गई हैं और शरीर के निचले हिस्सों में गंभीर चोटे आई हैं।

 

उधर मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी बाबूराम शर्मा ने बताया कि चालक को एंबुलेंस द्वारा नादौन अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उसे पीजीआई ले गए। मामला दर्ज कर आगे छानबीन की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
error: Content is protected !!