
झगड़े के बाद बड़े भाई ने हवा में कर दी फायरिंग पुलिस थाना अर्की में मामला हुआ दर्ज
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो/ पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत एक व्यक्ति के साथ गाली गलौच करने और हवा मे फायर कर डराने की शिकायत दर्ज हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मदन लाल पुत्र स्व0 किशन लाल निवासी गांव बाग जघुन (अर्की) के शिकायत कि यह गांव बाग जघुन का स्थाई निवासी है । रात लगभग 8 बजे शाम को जब यह अपने परिवार के साथ खाना खा रहा था तो आंगन मे आकर इसके बडे भाई ने इसे गाली गलोच करना शुरु कर दिया । जब इसने उससे पुछा तो उसने इसके साथ लडाई झगडा करने लगा व इसके कपडे फाड दिये। और इसके बाथरुम का दरवाजा तोड दिया । उसके बाद वह अपने लेंटर पर चला गया और थोडी देर बाद उसने हवा मे फायर कर दिया उस समय हम अपने आंगन मे खडे थे । जिस पर
336,504,427,323 IPC और 27-54-59 आर्म एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज हुआ है।

डीएसपी संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।