जेसीबी चालक को धमकाने के लिए हवा में कर दिया फायर ! अर्की थाने में मामला दर्ज
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (25 अगस्त) पुलिस थाना अर्की के तहत एक व्यक्ति के खिलाफ हवा में फायर करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राकेश शर्मा निवासी सिरमौर ने पुलिस को दी शिकायत मे बताया है कि वह एक ठेकेदार की जेसीबी मशीन चलाता है। सोमवार को कुनिहार-गलोग सड़क मार्ग पर रोड़ी से कुछ दूरी पर

सड़क मार्ग बंद हो गया था, जिसके बाद वह जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंचा जैसे ही वह मलबा हटाने लगा। इस दौरान मनमोहन सिंह वहां पहुंचा और इसके साथ मिट्टी न उठाने को लेकर झगड़ा करने लगा। आरोप है कि थोड़ी देर बाद वह बंदूक लेकर आया और हवा में फायर कर दी। जिसके बाद वह जान बचा कर मौके से भाग गया। जिसके पश्चात उसने ठेकेदार और पुलिस को सूचित किया।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी संदीप शर्मा ने बताया कि हवा में फायर करने की शिकायत मिली है। आरोपी को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।