
बाघल टाइम्स
सोलन ब्यूरो (25नवम्बर) जूतों और हुड के लेसिस से युवक ने फांसी का फंदा बनाकर अपनी ईह लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, सोलन में ब्रूरी के समीप युवक का शव रैन शेल्टर में लकड़ी से लटका मिला। हैरानी की बात है कि जिस फंदे पर युवक का शव लटका मिला है, वह फंदा शूज़ और हुड के लेसिस से बनाया गया था।

युवक की जेब से आधार कार्ड मिला है युवक उत्तराखंड का रहने वाला है, जिसकी उम्र करीब 28 वर्ष है. युवक यहाँ कैसे पहुंचा, इस बात की जानकारी हासिल की जा रही है।
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ब्रूरी के समीप रेन शैल्टर में युवक ने फांसी लगा ली है। मामला दर्ज कर लिया है और मौत के असल कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही लग पाएगा।
