बाघल टाइम्स
अर्की (1जुलाई) हिमाचल प्रदेश सरकार से सेवा निवृत कर्मचारी जिन्हें हिमाचल सरकार से पेन्शन मिल रही है , उनके जीवित प्रमाण पत्र आज ( 1जुलाई) से सम्बन्धित कोषाधिकारी के कार्यलय में जमा करने शुरु हो गए हैं।
हिमाचल प्रदेश पेन्शन फेडरेशन खण्ड अर्की के प्रैस सचिव रोशन लाल वर्मा ने बताया कि लाभार्थी को प्रपत्र कोषाधिकारी से प्राप्त होगा और वहीँ मांगी गई सूचनाएं भर कर देनी होंगी । इसके अलावा लाभार्थी को अपना आधार संख्या ,पैन संख्या ,पी पी ,ओ संख्या व मोबाइल फोन का नम्बर भी भर कर देना होगा । इसके अलावा यदि कोई बीमारी से ग्रस्त हो या चलने फिरने में अस्मर्थ हो तो वह अपना जीवित प्रमाण पत्र इलाके के पटवारी य किसी राजपत्ररित अधिकारी से अपनी नई फ़ोटो लगवाकर ,सत्यपित करवाकर भेझ सकता
उन्होने बताया कि जिस पति य पत्नी की मृत्यु के बाद पारिवारिक पेंशन मिल रही हो वह अपनी आयु प्रमाण के तौर पर अपने पैन कार्ड की छाया प्रति अवश्य संलग्न करें ताकि उन्हें 65वर्ष ,70 वर्ष व75 वर्ष पर मिलने वाला लाभ 5%,10% 15%मिल सके।