
जिले के कम संख्या वाले स्कूलों को मर्ज और बंद करने की तैयारी
बाघल टाइम्स
सोलन ब्यूरो / जिले के कम विद्यार्थियों की संख्या वाले स्कूलों को मर्ज या बंद करने की तैयारी है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने जुलाई माह से खुले नए स्कूलों के बच्चों की संख्या के साथ सूची मांगी है। वहीं शिक्षा विभाग ने भी जिले से 28 स्कूलों की सूची शिक्षा निदेशालय को भेज दी है। अब आगामी कार्रवाई प्रदेश सरकार और शिक्षा निदेशालय की ओर से की जाएगी।
जानकारी के अनुसार जुलाई के बाद जिले में 15 माध्यमिक और 13 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल खुले हैं। जिसमें शिक्षा विभाग ने कम विद्यार्थियों की संख्या वाले और दो से चार किमी के दायरे में चल रहे स्कूलों का आंकड़ा एकत्र करने के लिए कहा था। इसके अलावा वरिष्ठ माध्यमिक स्तर के स्कूलों से प्रवेश ले चुके विद्यार्थियों का संकायवार संख्या, स्कूलों में तैनात रेगुलर, अनुबंध, पैरा टीचर्स और एसमएसी, पीजीटी शिक्षकों का आंकड़ा भी मांगा है। इन स्कूलों की सूची जिला शिक्षा विभाग ने निदेशालय को भी भेजी है। इसका निर्णय अब निदेशालय की ओर से ही लिया जाएगा।
उधर, शिक्षा उपनिदेशक उच्च डॉ. जगदीश नेगी ने बताया कि जिले में बच्चों की संख्या के साथ नए खुले स्कूलों की सूची मांगी थी, जिसे की निदेशालय को भेज दिया है।