जिला विज्ञान अध्यापक संघ ने उपनिदेशक से की शिष्टाचार भेंट


image

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो( 26अगस्त)  विज्ञान अध्यापक संघ जिला प्रधान नरेश वर्मा की अध्यक्षता में उप निदेशक उच्च शिक्षा सोलन डॉक्टर जगदीश चंद्र नेगी से मिला । संघ ने जिला सोलन के उप निदेशक पद पर उनके पदभार संभालने पर उन्हें बधाई व शुभ संदेश दिया ।
इस मौके पर विज्ञान अध्यापक संघ ने उन्हें स्मृति चिन्ह व शाल भेंट कर सम्मानित किया । संघ ने उपनिदेशक को आश्वस्त किया कि यदि किसी भी प्रकार की सेवाओं के लिए विज्ञान अध्यापक संघ की आवश्यकता रहती हो तो पूर्ण रूप से संगठन उनके साथ रहेगा ।

इस मौके पर राज्य कार्यकारिणी विज्ञान अध्यापक संघ के सचिव लच्छीराम ठाकुर पूर्व प्रधान सोलन मोहन सिंह विज्ञान सुपरवाइजर ओम प्रकाश शर्मा, आई टी नोडल अधिकारी रजकुमार पराशर, मनोज कुमार, हेमंत कुमार, यशपाल, सुनील कुमार, दीपराम, तथा तुलसी आदी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!