
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट
30 मई : जिला परिषद सदस्य भुवनेश्वरी शर्मा ने ग्राम पंचायत सूरजपुर के विभिन्न गांवों में जाकर मास्क बाटें और लोगों को महामारी से बचाव के लिए जागरूक किया।भुवनेश्वरी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने रविवार को सुरजपुर पंचायत के गांव सिम्मू,दडेउटा,सूरजपुर,सुसाये,थला आदि गांवों का दौरा किया।

इस दौरान उन्होंने लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही वैक्सीन ड्राइव में बढ़ चढ़ कर भाग लेने,प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने,सामाजिक दूरी और साफ सफाई का ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने ग्रामीणों को अपने हाथों से बनाये कपडे के मास्क बांटें।उन्होंने बताया कि जिन गांवों में लोग संक्रमित पाए गए वहां पर उन्होंने सेनेटीएजेशन कार्य भी किया है।उन्होंने लोगों से अपील की है कि जरुरी काम होने पर और मुंह पर डबल मास्क लगाकर ही घरों से बाहर निकले और सभी सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करे ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके।
