पांगी क्षेत्र के लिए सरकार ने पिछले वर्ष के बजट में 3.83 करोड़ रुपये का प्रावधान करके 1,000 गरीबी की रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों के घरों को 250 वाट के प्रति घर आॅफ ग्रिड सोलर पावर प्लांट उपलब्ध करवाए हंै। शेष बी.पी.एल. परिवारों को ये संयंत्र इस वित्तीय वर्ष के दौरान प्रदान किए जा रहे हैं, जिसका शुभारम्भ मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने गत दिनों पांगी में अपने प्रवास के दौरान 6 बी.पी.एल परिवारों को 250 वाट के आॅफ ग्रिड सोलर पावर प्लांट वितरित करके किया। इन सभी पावर प्लांटों की स्थापना का कार्य नवम्बर, 2021 तक पूरा कर दिया जाएगा।
इस वर्ष 2021 के अन्त तक पांगी घाटी के 2162 बीपीएल परिवारों के पास एक 250 वाॅट आॅफ ग्रीड सोलर प्लांट निःशुल्क उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है।
प्रदेश सरकार बी.पी.एल. परिवारों के अतिरिक्त जो अन्य परिवार हैं, उन्हें भी यह सुविधा प्रदान करने हेतु प्रयासरत है।