जिला कोविड केयर सेंटर अर्की (बखालग) में 150 संक्रमित लोगों को रखने की तैयारी पूरी। भवन में एक हजार मरिजो की है क्षमता।

image

1 May 2021

बाघल टाइम्स

अर्की

जिला कोविड केयर सेंटर खोलने को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा लगभग सारी तैयारी हो चुकी है। कोविड सेंटर जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। एस डी एम विकास शुक्ला ने बताया कि इस सेंटर में लगभग 1हजार से ज्यादा पेशैंट को रखने की क्षमता है।
उन्होंने बताया कि पहले चरण में लगभग 150 के करीब संक्रमित लोगों को रखने को लेकर लगभग तैयारी की जा चुकी है। जिसमें पेशेंट के लिए अलग से केबिन , बेड सहित शौचालय व अन्य सुविधाओं की तैयार किया गया है उसके पश्चात 300 तथा तीसरे चरण में 500 बैड तथा जरूरत के हिसाब से संक्रमित लोगों को उपचार देने के साथ साथ 1हजार बैड सहित हर सुविधा देने के लिए प्लान तैयार किया जाएगा।
इस सैंटर में चिकित्सकों सहित विभिन्न विभागों के लगभग 50 कर्मचारी मौजूद रहेंगे यह कर्मचारी 10 दिन तक ड्यूटी देंगे उसके पश्चात इन कर्मचारियों को विभिन्न विभागों के विश्रामगृह में क्वॉरेंटाइन किया जाएगा। जिसके लिए मंडल के सभी विभागों के विश्रामगृह प्रशासन द्वारा ले लिए गए हैं।

बता दें अर्की भराडीघाट मार्ग पर ग्राम पंचायत बखालग के देवनगर (बाहवां) में गत वर्ष कोरोना मरीजों हेतु अस्थाई ज़िला कोविड केयर सैंटर शुरू किया गया था। एस डी एम विकास शुक्ला बी एम ओ राधा शर्मा तथा तहसीलदार रमन ठाकुर ने इसका निरिक्षण किया उन्होंने बताया कि जिला में कोविड की संख्या में प्रतिदिन हो रही वृद्धि को देखते हुए सरकार द्वारा इसे पुनः चलाने के के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
error: Content is protected !!