बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (14अगस्त) कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि किन्नौर जिले के निगुलसरी में जहां बस गिरी थी, वहीं हाईवे पर गिरा मलबा फेंक दिया गया। इससे नीचे मलबे में दबे लोगों के बचने की संभावना कम हो गई।
प्रेस वार्ता के दौरान राठौर ने कहा कि इस भयावह हादसे के दौरान प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है।
उन्होंने कहा कि वह इस दुर्घटना पर राजनीति नहीं करना चाहते हैं, लेकिन अगर समय पर मशीनरी पहुंच गई होती तो कुछ और लोगों की जान बच सकती थी। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की टीम, आईटीबीपी, आपदा प्रबंधन दल, भारतीय सेना और अन्य बचाव दल दिन-रात एक कर मलबे में दबे लोगों को निकालने में जुटे हैं। सरकार ने घायलों को पांच हजार और मृतकों के परिजनों को 20 हजार रुपये की राहत राशि दी है। . जो की बहुत कम है।

ज्ञन्होंने सरकार से मांग की है कि प्रभावित परिवारों को पूरी तरह से मदद की जाए। हादसे में जान गंवाने वालों में अगर किसी परिवार में कोई सदस्य कमाने वाला न हो तो उनके परिजन को सरकारी नौकरी दी जाए।
