जल शक्ति व लोक निर्माण विभाग से मिला कुंहर पंचायत का प्रतिनिधिमंडल।

31 March 2021

बाघल टाइम्स
अर्की उपमण्डल की ग्राम पंचायत कुन्हर का एक प्रतिनिधिमंडल ग्राम पंचायत उप प्रधान विनोद ठाकुर की अध्यक्षता में जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता व लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता से मिला । प्रतिनिधि मंडल ने जल शक्ति विभाग अर्की के सहायक अभियंता विनय कांत के समक्ष लडोग गांव में आ रही पानी की समस्या के बारे में अवगत करवाते हुए कहा कि इस गांव की करीब 150 लोगों की आबादी है जिनमें से अधिकतर लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है जिस कारण उन्हें काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है । वहीं इसके बाद प्रतिनिधि मंडल लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता रवि कपूर से मिले और बुईला-कोयल-सनोग सड़क की खस्ता हालत के बारे में उन्हें अवगत करवाया गया । उन्होंने कहा कि सड़क की खस्ताहालत के कारण कुन्हर, जघुन व सारमा पंचायत के लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है । उन्होंने कहा कि पिछले लगभग दो वर्षो से इस सड़क मे कोई भी पैच वर्क नहीं हुआ है और जगह जगह पुलिया बन्द पड़ी है,जिससे सीधा पानी लोगो के खेतो आने से काफी नुकसान हो रहा है ।

  • क्या कहते हैं अधिकारी?

जल शक्ति विभाग अर्की के सहायक अभियंता विनय कांत ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर ही लडोग गांव को आ रही पानी की समस्या का निपटारा कर दिया जाएगा ।

लोक निर्माण विभाग अर्की के अधिशाषी अभियंता रवि कपूर ने कहा कि बुईला-कोयल-सनोग सड़क मार्ग का पैचवर्क व बन्द पड़ी पुलियां व नालियों को जल्द ही खुलवा दिया जाएगा ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!