
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (29 जनवरी)
रोहाँज जलाणा की पंचायत प्रधान सुनीता गर्ग ने प्रेस के नाम एक ब्यान जारी करते हुए कहा है कि आयुर्वेदिक विभाग का बी एम ओ कार्यालय जलाणा से अर्की मुख्यालय के लिए स्थानांतरित करने की बात का वह पुरजोर विरोध करती हैं । उन्होंने बताया कि मीडिया के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली है कि पिछले दिनों नगर पंचायत की बैठक में संबंधित विभाग से इसे स्थानांत्रित करने का आग्रह किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षों से आयुर्वेदिक विभाग का बी एम ओ कार्यालय इस पंचायत में स्थापित है जिस कारण क्षेत्र के लोगों को यहां अच्छी खासी स्वास्थय सुविधा मिल रही है। यही नहीं विभाग के नाम डेढ़ बीघा से ज्यादा जमीन है जिसमें भवन भी बना है।
उन्होंने आयुर्वेदिक विभाग से आग्रह किया है कि इसे स्थानांतरित नहीं किया जाए।
