जयनगर पेंशनर इकाई में वित्तीय भुगतान न करने पर सरकार के खिलाफ भारी रोष
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो : ( 07 जुलाई ) भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ इकाई जयनगर की मासिक बैठक सोहन लाल ठाकुर की अध्यक्षता में की गई।
बैठक में जिला महामंत्री धनी राम चौहान विशेष रूप से मौजूद रहे। इस दौरान पेंशनरों की चली आ रही विभिन्न मांगों पर विचार किया गया।
पूर्व कर्मचारियों ने सरकार द्वारा पेंशनर के एरियर 13% मंहगाई राहत, 7/2023 से 4% 1/2024 से प्रतिशत 7/2024 से 3%, 1/2025 से 2% चिकित्सा बिलों की अदायगी तथा सेवानिवृति के अन्य लाभ न देने पर भारी रोष व्यक्त किया।
इस बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाल कृष्ण ठाकुर, महासचिव हरदेव महाजन, कोषाध्यक्ष श्याम सिंह, जिला उप सचिव दीप राम, प्रताप ठाकुर, लच्छी राम, जीत राम, राम लाल, रति राम आदि सदस्य मौजूद रहे।
