
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (28 दिसंबर) अर्की जयनगर सड़क मार्ग पर एक ट्रक गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे ले लिया है तथा मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब 1:00 बजे एक ट्रक एच पी 64 , 2244 बिरोजा लेकर लोहारघाट से नाहन की ओर जा रहा था कि अचानक जयनगर से करीब 3 किलोमीटर आगे हुड्डू नाला के समीप ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा जिसमें
चालक यशपाल पुत्र चमन लाल(26)गांव चेहलवाना डाकघर लोहारघाट (रामशहर) व जीतराम 27(पुत्र) सोहनलाल गांव मलोन डाकघर कुंहू (रामशहर) की मौके पर ही मौत हो गई।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि, दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

.
