
जयनगर के जंगली इलाके में बाइक सवार पर तेंदुए ने किया जानलेवा हमला, व्यक्ति घायल !
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो : ( 10 मार्च ) नालागढ़ उपमंडल की ग्राम पंचायत लगदा घाट के जंगली इलाके में बाइक सवार एक व्यक्ति पर तेंदुए द्वारा जानलेवा हमले की सूचना मिली है।
बताया जा रहा है कि 10 मार्च की सुबह करीब 8 बजे गांव डोरी के पंडित विद्यासागर किसी काम से अपनी बाइक पर जा रहे थे। जैसे ही वह डबरोटा गांव के पास वाले जंगल से गुजर रहे थे तो अचानक एक तेंदुए ने चलती बाइक पर उसके उपर जानलेवा हमला कर दिया। तेंदुए के नुकीले नाखूनों के प्रहार ने उसके कपड़े फाड़ दिए जिससे उसके शरीर से खून निकल गया। हालांकि, वह किसी तरह से तेंदुए से जान बचाकर भाग गया।

फिलहाल, इस घटना में घायल व्यक्ति सुरक्षित है तथा उसके शरीर पर तेंदुए के तेज नाखूनों की खरोंचें आई हैं।
