
जयनगर काॅलेज बंद होने का खतरा, भवन की कमी, कमरों की हालत खस्ता
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो : ( 18 मई ) हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से एक निरीक्षण दल बीते 17 म ई को जयनगर कॉलेज का निरीक्षण करने के लिए पंहुचा।
इस निरीक्षण दल में प्रो0 ममता मोकटा, प्रो0 उषा रानी तथा डॉ0 सिमरन घिल्डयाल जयनगर काॅलेज का निरीक्षण करने पंहुचे थे।

इस दौरान काॅलेज द्वारा पिछले दो वर्षों के शैक्षणिक सत्रों का ब्योरा प्रस्तुत किया गया।
इसके अलावा कॉलेज के विद्यार्थियों का पंजीकरण, विभिन्न क्लब्स के द्वारा करायी गई गतिविधियां, यूनिवर्सिटी डेवलपमेंट फंड का विवरण, पिछली निरीक्षण की कंप्लायंस रिपोर्ट जैसे दस्तावेज़ इस दल के सामने प्रस्तुत किए गए।

इसके बाद उन्होंने कॉलेज प्रशासन के साथ समस्याओं पर विस्तृत वार्तालाप किया। निरीक्षक दल ने काॅलेज भवन की कमी, कक्षा के कमरों की जर्जर हालत तथा पुस्तकालय के अभाव को दर्ज किया।
काॅलेज के लिए आवश्यक औपचारिकताएं पूरी न होने पर निरीक्षक दल ने भविष्य में इस कॉलेज के डेनोटीफ़ाई होने का खतरा जताया है।