जन कल्याण समिति की बैठक में सड़क, पानी के मुद्दे गूंजे

जन कल्याण समिति की बैठक में सड़क पानी के मुद्दे गूंजे

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (06 अक्तुबर) जन कल्याण समिति मांजू – पलोग – राहु की त्रैमासिक बैठक प्रधान जियालाल शर्मा की अध्यक्षता में योग निकेतन केंद्र संझेर में संपन्न हुई। बैठक में सड़क पानी सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई। 

 

बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने असंतोष व्यक्त किया की पीने का पानी लोगों को 10 और 12 दिन के बाद उपलब्ध कराया जा रहा है । इसके बारे में कई बार जल शक्ति विभाग से निवेदन किया लेकिन कोई हल नहीं निकला । 

इसके साथ सभी सदस्यों ने कहा कि जो बांध अर्की के मुटलु नाले में लगना था उसका निर्माण शुरू नहीं हुआ जिसका आश्वासन नगर पंचायत अर्की ने विधायक संजय अवस्थी के समक्ष माना था। 

सदस्यों का कहना था कि शहर का सारा मलवा इसी नाले में फेंका जा रहा है और बांध न लगने के कारण वातावरण दूषित हो रहा है। 

इसके साथ ही अधिशासी अभियंता लोक निर्माण मंडल अर्की से आग्रह किया गया कि पशु चिकित्सालय अर्की के समीप जो रिटेनिंग वाल्स और ब्रेस्ट वॉल लगनी है इसका निर्माण शीघ्र किया जाए।

 

बैठक में  कृष्ण चंद्र शर्मा, रतिराम वर्मा ,यशपाल शर्मा ,मनोहर लाल शर्मा ,प्रकाश चंद शर्मा, संत रामपाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!