
जघून स्कूल में विद्यार्थियों व अध्यापकों के लिए समान ड्रेस कोड लागू
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो : (30 अप्रैल ) प्रारंभिक शिक्षा खण्ड धुंदन के अंतर्गत राजकीय प्रारंभिक विद्यालय जघून में विद्यार्थियों के साथ अध्यापकों को भी ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है।

विद्यालय प्रभारी मानक चंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल प्रबंधन कमेटी की बैठक में अध्यापकों व बच्चों को एक समान ड्रेस कोड लागू करने के बारे में चर्चा की गई थी जिसमें बच्चों के साथ अध्यापकों को भी ड्रेस लागू करने का फैसला लिया गया। इसके बाद अब बच्चों के साथ अध्यापक भी लागू की गई ड्रेस पहनकर स्कूल आ रहे है।

विद्यालय प्रभारी ने यह भी बताया कि स्कूल की तरफ से प्रयास किया जा रहा है कि समान ड्रेस कोड लागू होने से बच्चों में भी एकरूपता और सकारात्मकता का विकास होगा।