छात्र की निर्मम पिटाई करने वाले 4 छात्र विद्यालय से किए निष्कासित


image

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (22 दिसंबर)    राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंधन के बाहर कुछ स्कूली छात्रों तथा एक अन्य लड़के ने एक निजी स्कूल के छात्र की पिटाई कर डाली। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वाएरल हो रहा है। पिटाई करने वाले छात्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंधन के हैं उधर वीडियो वायरल होने के दूसरे दिन ही स्कूल प्रबंधन समिति व विद्यालय प्रशासन की ओर से एक बैठक बुलाई गई जिसमें पिटाई कर रहे 11वी के एक छात्र तथा 12वीं कक्षा के 3 छात्रों को स्कूल से निष्कासित कर दिया है।स्कूल प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने इसकी पुष्टि की है।विद्यालय प्रधानाचार्य ने बताया कि ऐसे उद्दंड बच्चों को अपने विद्यालय परिसर में बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि वीडियो देख उनकी आंखें नम हो गईं। इतनी बुरी तरह विद्यार्थी को पीटना दुखद है। उन्होंने बताया कि बुधवार को स्कूल स्टाफ तथा प्रबंधन कमेटी की बैठक हुई जिसमें छात्रों को निष्कासित करने का निर्णय लिया गया।

वहीं विद्यालय द्वारा लिए गए इस फैसले को लेकर
क्षेत्र के लोग विद्यालय प्रबंधन की प्रशंसा भी कर रहे हैं।
उधर क्षेत्र को शर्मशार करने वाले इस वीडियो को लेकर बुधवार को अर्की सहित आसपास के क्षेत्र में दिनभर चर्चा होती रही तथा विद्यार्थी की निर्मम पिटाई के वीडियो को लेकर सोशल मीडिया का बाजार भी गर्म रहा।
फिलहाल स्थानीय पुलिस द्वारा युवक की पिटाई को लेकर सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं तथा पूछताछ जारी है।

3 thoughts on “छात्र की निर्मम पिटाई करने वाले 4 छात्र विद्यालय से किए निष्कासित

  1. ऐसे आचरण करने वाले छात्रों को और भी कड़ी सजा मिलनी चाहिए साथ ही भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति न हो यह भी विचारणीय प्रश्न है व सभी को सहयोग करना होगा।

  2. Very good action has been taken against culprits. They must be punished after framing legal charges against them so that a message to such type of persons could be delivered to avoid such type of incidents.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!