चार दिवसीय ज़िला स्तरीय आई.टी.आई. पुरुष वर्ग खेल प्रतियोगिता आरम्भ

चार दिवसीय ज़िला स्तरीय आई.टी.आई. पुरुष वर्ग खेल प्रतियोगिता आरम्भ 

बाघल टाइम्स

सोलन ब्यूरो (29 अप्रैल) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि खेल और शिक्षा का समुचित सामंजस्य ही एक युवा को उत्तरदायी नागरिक बनाता है। डॉ. शांडिल आज औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन में पुरूष वर्ग की ज़िला स्तरीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खेल-कूद प्रतियोगिता-2025 के शुभारम्भ के अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों, छात्रों, अध्यापकों एवं अन्य को सम्बोधित कर रहे थे।

डॉ. शांडिल ने इससे पूर्व सभी को परशुराम जंयती की शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम ने हम सभी को उचित मार्ग पर चलने का संदेश दिया और इस संदेश को जीवन में अपनाना चाहिए। 

इस चार दिवसीय ज़िला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में ज़िला के 16 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के 372 छात्र भाग ले रहे है। डॉ. शांडिल ने कहा कि शिक्षा जहां हमे सोचने-समझने की दिशा में सफल बनाती है वहीं खेल तथा व्यायाम हमारे शारीरिक एवं मानसिक विकास को उचित स्तर प्रदान करते हैं।

डॉ. शांडिल ने इस अवसर पर आयोजन समिति को अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपए देने की घोषणा की। 

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन के प्रधानाचार्य ललित कुमार शर्मा ने इस अवसर पर मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए अवगत करवाया कि सोलन ज़िला में 24 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से युवाओं को बेहतर तकनीकी शिक्षा प्रदान की जा रही है।

इस अवसर पर जोगिन्द्र केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, नगर निगम सोलन के मनोनीत पार्षद रजत थापा व विजय ठाकुर, ग्राम पंचायत सलोगड़ा के पूर्व प्रधान लक्ष्मी दत्त, वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष बरमानी, रोगी कल्याण समिति के सदस्य विनेश धीर, उपमण्डलाधिकारी सोलन डॉ. पूनम बंसल, खण्ड चिकित्सा अधिकारी सायरी डॉ. अजय सिंह, कांग्रेस पार्टी के अंकुश सूद, सन्धीरा दुल्टा, वर्ग अनुदेशक परेश शर्मा, ज़िला कल्याण अधिकारी गावा सिंह नेगी सहित प्रशिक्षक, खिलाड़ी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!