चलते ट्रक में नाबालिग युवती को बनाया हवस का शिकार, शालाघाट से भागकर अर्की पुलिस को सुनाई आपबीती

बाघल टाइम्स

शिमला ब्यूरो (07 जुलाई) शिमला जिला के जुब्बल इलाके में 15 साल की नाबालिग युवती को अगवा कर लिया गया। आरोपियों ने युवती को ट्रक में बैठा लिया। आरोप है कि चलते ट्रक में युवती के साथ दुष्कर्म किया गया। ट्रक के चालक व परिचालक जब  अर्की के शालाघाट रुके, तो पीड़िता आरोपियों के चंगुल से भागी और थाने पहुंचकर मामला दर्ज़ करवाया।

इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

मामले के अनुसार 15 वर्षीय पीड़िता रोहड़ू से जुब्बल आ रही थी। मंगलवार अपरान्ह तीन बजे जब पीड़िता जुब्बल के शैरी नाला के पास पहुंची तो एक ट्रक उसके पास रुका और दो लोग उसे अगवा कर ट्रक में ले गए और उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। अगले दिन बुधवार की सुबह जब ड्राइवर और कंडक्टर ने शालाघाट के पास ट्रक रोका, तो पीड़िता वहां से भाग गई और पुलिस स्टेशन अर्की पहुंच गई। जहां पीड़िता ने अपनी आप बीती बताई।

 

 बता दें घटना जुब्बल थाना क्षेत्र में हुई, इसलिए अर्की पुलिस स्टेशन में जीरो एफआईआर दर्ज की गई  जिसके बाद  अर्की पुलिस ने जुब्बल पुलिस को सूचित कर दिया

 

उधर पीड़िता की  शिकायत के आधार पर जुब्बल थाना में आईपीसी की धारा 363, 376 और पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया गया।पुलिस  अधिकारी ने  बताया कि आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगा दी गई है। पीड़िता के मेडिकल परीक्षण के बाद   युवती के बयान कराए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
error: Content is protected !!