
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (30अगस्त) पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत चमाकड़ी पुल के समीप परिवहन निगम की एक बस और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई जिसमें बस में सवार परिचालक सहित दो यात्रियों को चोटें आई हैं जिन्हें अर्की के नागरिक चिकित्सालय में भर्ती किया गया है । मामला दोपहर करीब 4:00 बजे का है

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यशपाल पुत्र हरी राम गांव जाबल डा0 नवगांव (अर्की) ने पुलिस को ब्यान देते हुए कहा कि शिमला मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर वह ट्रक न0 HP63_ 4411 को लेकर दाड़लाघाट से धर्मशाला सिद्धबाड़ी जा रहा था । जब यह ट्रक लेकर चमाकड़ी पुल के पास पहुचां तो सामने से हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस न0 HP03B _ 6206 बडी तेज रफ्तारी व गलत दिशा से आई और इसके ट्रक के साथ टक्करा गई । जिसमे ट्रक चालक, बस चालक , परिचालक व बस मे बैठी दो सवारीयों को चोटे आई है ट्रक चालक ने बताया कि बस को संदीप पुत्र ज्ञान चन्द निवासी सुजानपूर चला रहा था ।
उधर मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी योगेश जोशी ने बताया कि तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाने पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है
