
बाघल टाइम्स नेटवर्क
(09 अक्तूबर) हिमाचल प्रदेश के चंबा-भरमौर नेशनल हाइवे पर सरेंई के समीप रविवार (आज) सुबह करीब साढ़े सात बजे एक निजी बस सड़क से करीब 100 मीटर नीचे लुढ़क गई।
जानकारी के मुताबिक बस मे सवार करीब 15-20 यात्रियों को चोटें आई है। उधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि यह बस लिलह से चंबा की ओर आ रही थी। बस में करीव 40 यात्री सवार थे। आज सुबह सरेंई नामक स्थान पर जैसे बस पहुंची तो चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस सड़क से नीचे लुढ़क गई।
जानकारी के मिलते ही पुलिस मौके पर पंहुची तथा स्थानीय लोगों की मदत से घायलों को उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बस सड़क से सीधे एक मकान के समीप गिरी।गनीमत रही कि परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित है।
फिल्हाल पुलिस दुर्घटना मे जुट गई है।

.
