
7 may 2021
बाघल टाइम्स
चम्बा

जिला चम्बा के साथ लगती ग्राम पंचायत कियाणी में उस समय हड़कंप मचा जब कियाणी खड्ड में शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा था। उसी दौरान खड्ड में अचानक पानी का जलस्तर बढ़ने से चिता समेत पानी की चपेट में आ गई। इस दौराना अंतिम संस्कार में शामिल हुए लोगों ने मौके से भागकर जान बचाई हुई है। मामला चंबा शहर से महज कुछ दूरी पर स्थित कियाणी खड्ड का है।
जहां पर आज यानि शुक्रवार दोपहर बाद जब एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया जा रहा था तो भारी बारिश के कारण खड्ड का जलस्तर बढ़ गया। और उसकी चपेट में आने से चिता भी बह गई। घटना के बाद पानी का बहाव कम होने के बाद लोगों शव की तलाश में जुट गए है। वहीं इस घटना के बारे में जब जिला प्रशासन को सूचना मिली तो उन्होंने रेस्क्यू अभियान व सर्च अभियान शुरू कर दिया है। और शव की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि घटना उस समय पेश आई जब खड्ड में ग्रामीण एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार कर रहे थे।

उसी दौरान मुख्य मार्ग से लोगों ने अवाज लगाकर लोगों को समर्क किया। जिसके बाद अंतिम संस्कार में शामिल हुए लोगों ने चिता को छोडकर अपनी जान बचाई हुई है। पानी का प्रवाह इतना खत्तरनाक था कि शव को भी अपनी प्रवाह के साथ बह ले गया। उधर इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने बताया इस संबंध में सूचना मिलते ही टीम मौके पर भेज दी गई है। और ग्रामीणों की मदद से शव की तलाश शुरू कर दी है