
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट ब्यूरो
(21जुलाई) पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंर्तगत रास्ता रोककर मारपीट करने को लेकर मामला दर्ज हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता मधु पत्नी सुरेन्द्र कुमार गांव तून बढियार (चाखड़) ने बताया कि आज सुबह करीब 9:30 बजे जब वह जंगल में घास काटने गई थी तो राकेश निवासी गांव तून बढयार (चाखड़) ने उसे घास काटने के लिए मना किया।
इसके पश्चात जब उक्त महिला ने घास काटना नही रोका तो उसने इनके साथ धक्का-मुक्की और धमकीयां दी ।
महिला ने बताया कि राकेश ने उसे घर जाने से रोका तथा इसके साथ व अन्य लडकियों को भी धमकाया व हाथापाई की।

शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आईपीसी की धारा 341,323,506 के तहत मामला दर्ज हुआ है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्रवाई की जा रही है।
