
घर लाए दोस्त ने आभूषण और नकदी चुराई ,अर्की पुलिस ने मामला किया दर्ज
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (04 मार्च)पुलिस थाना अर्की के अन्तर्गत एक व्यक्ति पर चोरी करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भुपेन्द्र कश्यप निवासी गांव मंढेरना (मटेरनी) अर्की , ने लिखी शिकायत में बताया है कि शिमला में इसकी पत्नि की प्रसुति होने के पश्चात इसका दोस्त रिसी शर्मा , इसकी माताजी और अपनी पत्नि को लेकर घर आए जिसके बाद 1 मार्च तक इसका दोस्त इनके घर पर रहा। बीते कल रिसु ने कहा किसी। कार्य से इसे शिमला जाना है। इसके बाद जब यह रिसु को छोड कर वापस आया तो इसकी माता जी ने बताया कि कमरे की अलमारी में रखे पर्स से सोने के आभूषण जिसमें चाक, बालीयाँ, और अंगुठी के आलावा करीब एक हजार रुपये नकदी चोरी हो गए हैं। जिस पर मुकदमा दर्ज हुआ है।
डीएसपी संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।
