
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो(28 अगस्त) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत घर से स्कूटी और गहने चोरी करने का मामला दर्ज हुआ है पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पलोग के हरीष कुमार निवासी गाँव नेर (मांझू) ने पुलिस को लिखी जानकारी में बताया है कि यह बीते शनिवार को बघेरी से अपने घर नेर पहुँचा तो इसकी घर की निचली मंजिल के मुख्य दरवाजा का कुण्डा टुटा हुआ था। और घर पर खड़ी इसकी पत्नी की स्कूटी एच पी 11 ए 1395 भी भी घर से गायब थी

इसके अलावा कमरे मे लगी अलमारी के लॉकर से चार जोड़ी पायल चाँदी की चोरी होना पाई गई।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।