घर के बाहर खड़ी एचपी 11ए०2053 कार, पंजाब के टोल प्लाजा में कट गई एंट्री फीस

घर के बाहर खड़ी एचपी 11 ए० 2053 कार, पंजाब के टोल प्लाजा में कट गई एंट्री फीस

बाघल टाइम्स

जयनगर ब्यूरो : अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत बलेरा के झुंडला गांव में एक व्यक्ति के साथ ऑनलाइन स्कैम की सूचना मिली है।

 

यह ऑनलाइन स्कैम स्थानीय निवासी चंद्र प्रकाश के साथ हुआ है। जानकारी देते हुए चंद्र प्रकाश ने बताया कि उनकी कार टाटा टियागो एचपी न० 11 ए० 2053 घर पर ही खड़ी थी, जिसकी पंजाब के मोरा टोल प्लाजा में उनके फोन वॉलेट से 155 रुपये एंट्री फ़ीस कटने का मैसेज आया है।

 

वह इस फ़ोन मैसेज को देखकर आश्चर्यचकित रह गए जबकि उनकी कार घर पर ही खड़ी थी। चंद्र प्रकाश ने कहा कि वह इस साइबर क्राइम की ऑफलाइन या ऑनलाइन शिकायत करेंगे ताकि भविष्य में उनके साथ किसी भी प्रकार का ऑनलाइन स्कैम न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!