घनागुघाट में सुरेन्द्र ठाकुर बने एस एम सी अध्यक्ष


imageबाघल टाइम्स

दाड़लाघाट ब्यूरो( 07 अगस्त) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनागुघाट में प्रधानाचार्य विनोद कुमार शर्मा की अध्यक्षता मे बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एसएमसी की नव कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें
सर्वसम्मति से सुरेंद्र ठाकुर को एसएमसी का अध्यक्ष चुना तथा धर्मपाल शर्मा को मुख्य सलाहकार व रूप चन्द ठाकुर पूर्व एसएमसी प्रधान को सलाहकार के तौर पर चुना गया । इसी तरह गीता ,पार्वती देवी, चंचला, कमलेश, पिंकी देवी ,इंदिरा देवी, कौशल्या ,कुसुमलता ,सीमा, लता,देवीचंद, गीता देवी, राजेंद्र, नरेंद्र, सन्त राम को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया बैठक में करीब 100 अभिभावकों ने भाग लिया।

इससे पूर्व प्रधानाचार्य ने गत वर्ष किए गए कार्य व विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। साथ ही दसवीं कक्षा और बारहवीं कक्षा में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का ब्यौरा समस्त अभिभावकों के सामने रखा। प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने नवगठित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए समस्त अभिभावकों से विद्यालय को सहयोग करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर प्रकाश शर्मा, जोगिंदर कुमार, विनोद कुमार, महेंद्र गौतम, देशराज गिल, उमामहेश्वर सहित समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!