
13 April 2021
बाघल टाइम्स
कुंहर पंचायत के घड़याच पेयजल टैंक अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। इस टैंक में जगह जगह दरारें पड़ने लगी है तथा कई जगह से इसकी दीवारें टूट रही है। जिसके चलते पेयजल टैंक में जगली जानवरों सहित अन्य जिवाणु आसानी से अंदर जा सकते हैं। कारणवश ग्रामीणों को जलजनित रोग फैलने का डर सता रहा है।
स्थानीय निवासी ओम प्रकाश ठाकुर , अमर सिंह ठाकुर, नरपत राम लाल चंद तथा प्रेम लता सहित अन्य लोगों ने बताया कि उठाऊ पेयजल योजना का भंडारण टैंक घड़याच में जंगल के साथ घासनी मे बना हुआ है जोकि जर्जर स्थिति है। उक्त समस्या को लेकर कइ बार विभाग को अवगत कराया लेकिन इसे ठीक नहीं करवाया जा रहा है।
इसके अलावा स्थानीय लोगों ने बताया कि जब से इस पेयजल योजना का जिम्मा बाहर की कम्पनी को मिला है तब से भंडारण टैंक की मेन्टेन्स का कार्य तक नही हो रहा है। लोगों ने इसे ठीक करवाने की मांग की है।
उधर जल शक्ति विभाग के सहायक अभियता विनय कांत गौतम ने बताया कि उन्हें इस बारे कोइ जानकारी नहीं है। जल्द ही फील्ड स्टाफ से इसकी जानकारी लेकर मरम्मत का कार्य किया जाएगा।
