
ग्रीन स्टार एकादश ने जीता देव धारढूधार प्रीमियर लीग, मिस्टर सिप्पी बने मैन ऑफ द टूर्नामेंट
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो(15 अप्रैल) युवक मण्डल खनलग के बैनर तले आयोजित देव धारढूधार प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला ग्रीन स्टार एकादश के नाम रहा।

रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आर्यंस एकादश ने निर्धारित 12 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 80 रन बनाए जबकि ग्रीन स्टार एकादश ने 8.2 ओवरों में 4 विकेट गवांकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस मुकाबले में सचिन ने 25 गेंदों में 48 रन बनाए जिन्हे मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। इसके अलावा आर्यंस एकादश के खिलाडी मिस्टर सिप्पी मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे ।

जानकारी देते हुए युवक मंडल के सदस्य ललित,, पिंकू तथा संजय चौहान ने बताया कि विजेता टीम को 35 000 ट्राफी तथा उपविजेता टीम को 25000 की राशि व ट्राफी से नवाजा गया!
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व दो सेमी फाइनल मुकाबले हुए जिसमें आर्यंस एकादश ने स्टार स्ट्राइक को 20 रनों से जबकि ग्रीन स्टार ने महाकाल को 46 रनो से हराकर फाइनल मे प्रवेश किया।
उन्होंने कहा कि युवक मण्डल द्वारा नशे से दूर रहने के लिए समय समय पर खेलों का आयोजन किया जाता है।
इस मौके पर मेदराम चौहान, अजय, जगत राम, लक्की समेत अन्य युवक मौजूद रहे।