ग्राम सुधार सभा बैठक में कृषि ऋण माफ करने का मुद्दा गूंजा।

11 April 2021

बाघल टाइम्स
ग्राम पंचायत सुधार सभा दाड़लाघाट की महत्वपूर्ण बैठक ग्राम पंचायत सुधार सभा के अध्यक्ष जगदीश ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान गांव स्तोटी,बुडम,शमेली,डवारु,बरायली, धमोग,चलयावन,गवाह,नौणी,दाड़ला,खाता,सुल्ली, बटेड ,बागा ,काटली स्यार ,पछिवर आदि के लोगों ने भाग लिया।
महासचिव प्रेम केशव ने बताया कि बैठक में सूखे के कारण किसानों की फसल खत्म हो चूकि जिसके कारण किसानों के कृषि ऋणों को प्रदेश सरकार से आग्रह किया गया कि इन ऋणों को माफ किया जाए।बैठक में किसानों द्वारा सोलर फेंसिंग बारे सम्बंधित विभाग से आग्रह किया कि 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी फेंसिंग का कार्य पूरा नही किया जा रहा है।
इस योजना के लिए सरकार द्वारा बजट का प्रवधान तो रखा,मगर सरवेक्षण के बाद विभाग द्वारा कोई भी सकारात्मक पहल नही की। जिसके कारण किसानों में भारी रोष है।
इस मौके पर प्रेम लाल शर्मा ,हरिराम ठाकुर ,भगत राम ,सोहन लाल ,कलीराम ,परस राम ,प्रदीप शर्मा ,राम दत्त वर्मा ,भगत राम शर्मा ,जयप्रकाश ,हरि चंद,नीम चंद,कांशी राम,कली राम,जग्गनाथ शर्मा ,खेमराज ,नीरज ,रोशन ठाकुर ,बाबूराम ,हेतराम ,लोकराम सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!