
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट ब्यूरो (17नवम्बर) ग्राम पंचायत सुरजपुर में अपनी मांगों को लेकर लोगों का धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा। प्रशासन की अनदेखी से नाराज स्थानीय लोग सोमवार से धरने पर बैठे हुए है।समस्यों का समाधान न होता देख लोगों में रोष पनप रहा है।
उधर पंचायत प्रधान ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि पंचायत के लोगों की मांगें बिल्कुल जायज है अपनी जायज मांगों के लिए भी लोगों को सड़क पर उतर कर आंदोलन करना पड़ रहा है। प्रशासन और सरकार दोनों लंबे समय से मूक दर्शक बने इन समस्याओं को लेकर चुप्पी साधे हुए है। जब तक उनकी समस्याओं को सुलझाने के लिए ठोस कदम नही उठाये जाते तब तक उनका धरना प्रदर्शन इसी तरह जारी रहेगा।

इस मौके पर नरेश ठाकुर, कपिल ठाकुर, निम चंद ठाकुर,पूर्व पंचायत उप प्रधान राजू ठाकुर, राजेन्द्र देवेन्द्र शर्मा, हेत राम,शेर सिंह,अनिल ठाकुर, हेम चंद, कृष्ण चंद,प्रकाश वैद्य, प्रकाश, सन्त राम वैद्य, गोविंद राम, कामेश्वर शर्मा, कृष्ण चंद रेउटा, मदन शर्मा, सुभम चंदेल,आदि मौजूद थे।
