बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (16 फरवरी) ग्राम पंचायत बलेरा के गाँव चडेरा में सूक्षम लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के राज्य खादी और ग्रामोद्योग आयोग शिमला द्वारा एक दिवासीय जागरुकता शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत प्रधान आशीष कौशल की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर खादी और ग्रामोद्योग आयोग शिमला के कॉर्डिनेटर धर्मपाल ने ग्राम पंचायत के 100 के करीब लोगों को भारत सरकार की खादी आयोग द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की । पर मधुमक्खी पालन के मुख्य प्रशिक्षक राकेश चंदेल ने ग्रामीणों को मधुमक्खी पालन व ग्रामीण दश्तकारों को स्वरोज़गार के अन्तर्गत दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं की भी जानकारी दी ।
ग्राम पंचायत प्रधान आशीष कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में एसबीआई जयनगर की शाखा प्रबंधक कुमारी वरुणा ने लोगों को बैंक से ऋण लेने सहित अन्य जानकारियां साँझा की

कौशल ने लोगों से आवाह्न किया छोटे छोटे उद्योग अपने गाँव में लगाने का प्रयास करें जिसके चलते युवाओं को उनके घर द्वार पर ही रोज़गार पैदा होगा। जिसके लिए उन्होंने ग्राम पंचायत की ओर से पूर्ण सहयोग देने की बात कही।

इस मौके पर उपप्रधान लेख राज ,पूर्व उपप्रधान, मस्त राम , अमर चंद ठाकुर, मनिंदर सिंह, हरि किशन , सुनील चंदेल, राकेश राजपूत, हरीराम ठाकुर, गीता कश्यप, सुनीता कश्यप, अंजू कश्यप सहित अन्य लोग मौजूद रहे।