
19 April 2021
बाघल टाइम्स
कहते हैं कि खुदी को कर बुलंद इतना कि हर तकदीर से पहले खुदा खुद आकर पूछे बता तेरी रजा क्या है ? जी हां यह बात सटीक उन मेहनतकश युवाओं पर सटीक बैठती है जो मेहनत से बड़े मुकाम हासिल करते हैं उपमंडल अर्की के गाँव पलोग की भानुजा शर्मा ने जीव विज्ञान में स्वर्ण पदक जीतकर अर्की क्षेत्र का नाम रोशन किया है। भानुजा ने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता व शिक्षको को दिया है।
.भानुजा ने बताया स्नातकोत्तर की शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात विश्व विद्यालय से स्वर्ण पदक प्राप्त कर खुद गौरवांवित महसूस कर रही है।
भानुजा ने बताया कि कान्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी (चेलसी) से 12 वी की शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात सेंट बीडस कॉलेज शिमला से 2019 में स्नातकोत्तर पढ़ाई पूरी की।
उन्होने बताया कि वह आगे चलकर बड़ी सफलता अर्जित करना चहती हैं। भानुजा ने बताया कि वह अपना प्रेरणा स्रोत अपने पिता सत्य देव शर्मा को मानती हैं जिन्होंने धरातल से उठकर सफलता को चूमा और आज वह हिमाचल प्रदेश सचिवालय में वरिष्ठ विधि अधिकारी के पद पर आसीन है। तथा माता दुर्गेश शर्मा भी सचिवालय में अनुभाग अधिकारी के पद पर कार्यरत है। बाघल टाइम्स से खास बातचीत करने पर उन्होने बताया कि वह अपने माता पिता के पद्चिन्हों पर चलकर प्राध्यापक बनना चाहती हैं।
भानुजा ने बताया कि कड़ी मेहनत और एकाग्रता एक साथ मिलकर आपको सफलता प्राप्त करने में मदद करती है।

