ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के उप प्रधान ने छेड़ा सफाई अभियान कमेटी का भी किया गठन ।

image

11 April 2021

बाघल टाइम्स
ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के स्यार वार्ड में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत संपूर्ण स्वच्छता कमेटी का गठन किया गया।
पंचायत उप प्रधान हेमराज ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में कमेटी के सदस्यों ने दाड़लाघाट पंचायत को संपूर्ण रुप से स्वच्छ करने हेतु शपथ ली। उपप्रधान ने कहा कि स्यार वार्ड में अधिकांश ऑटोमोबाइल तथा मोटर मैकेनिक की दुकानें हैं जिस कारण यहां अधिक कचरा होने की संभावना हर वक्त बनी रहती है,इसलिए हमने सबसे पहले इसी वार्ड से स्वच्छता कमेटी बनाने का कार्य आरंभ किया है।
साथ ही सभी ऑटोमोबाइल मोटर मैकेनिक के दुकानदारों को हिदायत भी दी जा रही है कि वे डस्टबिन का प्रयोग करें कचरा इधर-उधर न फैलाएं।सफाई कर्मचारी हर दुकान,हर घर में पहुंचता है अतः कूड़ा-कचरा उसे सौंपे और इस पंचायत को संपूर्ण स्वच्छ बनाने में पंचायत की सहायता करें।
उन्होंने कहा कि कमेटी के सदस्यों ने महीने का पहला व तीसरा शनिवार संपूर्ण स्वच्छता बारे मीटिंग करने को निश्चित किया।उन्होंने यह भी कहा कि इसी प्रकार की कमेटियां पंचायत के हर वार्ड में बनाई जाएंगी ताकि हम संपूर्ण स्वच्छता मिशन पूर्ण कामयाबी हासिल कर सकें।
बैठक में समाज में बढ़ रही नशे की दुष्प्रवृत्ति पर भी विचार विमर्श किया गया और कहा गया कि स्वच्छता के साथ-साथ यह कमेटी युवाओं में बढ़ रही विभिन्न नशों की प्रवृत्ति को नष्ट करने हेतु भी अपना बहुमूल्य योगदान देगी।
इस अवसर पर गठित की गई कमेटी के सदस्यों सहित कमेटी प्रधान प्रेमी देवी , उप प्रधान तृप्ता ठाकुर , सचिव सीमा शर्मा सचिव ,रमादेवी सह सचिव , कोषाध्यक्ष मीना ठाकुर तथा
पंचायत वार्ड सदस्य अमर देई ,ललित गौतम ,विमला देवी ,मस्तराम ,शारदा देवी तथा आशा वर्कर रीना ठाकुर ने भी भाग लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!