
बाघल टाइम्स
अर्की

(26जून) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंडी (अर्की) को तुलसी गुप्ता पत्नी स्व कमलेश्वर गुप्ता ने अपनी सुपुत्री स्व नीरा चड्ढा पत्नी स्व अनिल कुमार चड्ढा की पुण्य स्मृति में पानी का कूलर भेंट किया। शनिवार को शाश्वत चड्ढा ने जल संकल्प के साथ कूलर का शुभारंभ किया।
इस मौके पर एस एम सी के अध्यक्ष टेकचंद ने इस पुनीत कार्य के लिए तुलसी गुप्ता का आभार व्यक्त किया। इस अवसर उनके परिजन प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता, मंजूषा गुप्ता, रेखा गुप्ता, दीक्षिता गुप्ता, वैशाली गुप्ता,वैभव गुप्ता, डॉ नरेश गुप्ता, सुरेश गुप्ता, पूनम गुप्ता, सविता गुप्ता, सूरज गुप्ता, शगुन गुप्ता एवं विद्यालय परिवार तथा ग्राम पंचायत सेवड़ा चंडी के प्रधान व व सदस्य तथा स्थानीय गणमान्य उपस्थित रहे।
