
बाघल टाइम्स नेटवर्क
27 जनवरी / ठियोग उपमंडल के कराना के समीप गौरी नाला मे एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस दौरान दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्जकर
शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस हादसे की छानबीन में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार कराना के पास यह दर्दनाक हादसा बीते मंगलवार रात करीब दस बजे के पेश आया। दुर्घटना मे कार करीब 600 फीट गहरी खाई में जा गिरी जिस कारण कार में सवार दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस दुर्घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची। कार हादसे में जिन युवकों की मौत हुई है, उनमें हिमांशु (28), पुत्र शमी शर्मा, निवासी ग्वास, मनीष (25), पुत्र श्याम लाल, निवासी गवास शामिल हैं।

उधर मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ठियोग लखविंद्र सिंह ने कहा कार हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। पोस्टमार्टम कर शवों को परिजनों को सौंप दिया है।
