
अर्की पुलिस ने गलोग धामी रोड़ पर कार से 12 पेटी शराब की बरामद, आरोपी गिरफ्तार।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 21 अप्रैल ) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत शराब तस्करी से जुडा़ मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की एक टीम गश्त व वाहन चैकिंग के लिये गलोग-धामी लिंक रोड़ नजदीक गाँव चंईया के पास मौजुद थी तो इसी दौरान धामी की तरफ से एक मारुति-800 कार आई, जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का ईशारा किया गया परन्तु चालक ने गाड़ी को भगाने की कोशिश की।

पुलिस टीम ने शक के आधार पर इस कार को रोककर तलाशी ली तो कार के अंदर से 12 पेटियां (144 बोतलें) देसी शराब मार्का ऊना नं0 1 बरामद हुई ।
कार को जोगिंद्र निवासी पारनू (अर्की) चला रहा था जबकि इसके साथ सोनु कुमार पुत्र प्रेम चंद निवासी डाकघर नलेटी, तहसील देहरा, जिला कांगडा भी इस कार में मौजूद था।

शराब अपनी कार में रखने तथा परिवहन करने के जूर्म में दोनों आरोपी कोई परमिट तथा लाइसेंस पेश नहीं कर सके।
पुलिस ने एच0 पी0 एक्साईज की धारा 39(1)(ए0) के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा शराब तस्करी के लिये प्रयोग की गई मारूति 800 कार को भी जब्त कर लिया है।
मामले की पुष्टि डीएसपी संदीप शर्मा ने की है।