
गर्भवती व धात्री महिलाएं पोषक तत्वों का भरपूर मात्रा मे करे सेवन : इंदु शर्मा
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (27 सितम्बर) बुधवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय अर्की के अंतर्गत खंड स्तरीय पोषण माह का आयोजन ग्राम पंचायत देवरा मे किया गया। इस अवसर पर सीडीपीओ इंदु शर्मा विशेष तौर पर मौजूद रहीं।
खंड समन्वयक काजल गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मौके पर गर्भवती व धात्री महिलाओं को पोषक तत्वों के सेवन के अलावा स्थानीय संतुलित आहार की प्रदर्शनी लगाकर उन्हे जागरूक किया गया।

उन्होंने बताया कि पोषण माह हर वर्ष 1 से 30 सितंबर तक मनाया जाता हैं।

इस अवसर पर बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी इंदु शर्मा ने महिलाओं को स्वर्ण 1000 दिवस ,मोटे आनाज, फल व हरि सब्जियों के सेवन का जीवन में महत्व को लेकर जाकारियां भी साँझा की। उन्होंने कहा कि गर्भवती व धात्री महिलाओं को पोषक तत्वों का सेवन भरपूर मात्रा मे करना चाहिए ताकि जच्चा व बच्चा दोनो स्वस्थ हो सके।
इस अवसर पर उन्होंने हिमाचल के विलुप्त व्यंजन की जानकारी दी तथा इसके फायदे भी बताए।
इस मौके पर अन्नप्राशन व गोदभराई कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सुपरवाइजर राहुल, संतोष कुमारी,आर्युवेद विभाग से हेमलता व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कविता ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण सहयोग दिया।