बाघल टाइम्स
सिरमौर (03जुलाई) सिरमौर जिले क पांवटा साहिब के तहत रामपुरघाट में डेढ़ वर्ष का एक मासूम बच्चा खेलते-खेलते बाथरूम में पानी से भरकर रखे टब में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। वंही पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक शनिवार (आज )सुबह डेढ़ साल का मासूम दानिश पुत्र सुलेमान खेलते-खेलते बाथरूम की तरफ गया, जहां वह पानी से भरे टब में गिर गया।। पहले परिजन बचे को जगह-जगह तलाश करते रहे, लेकिन वह नहीं मिला।
कुछ देर बाद जब वह बाथरूम की ओर गए तो उन्हें बच्चे को पानी से भरे टब में डूबा हुआ पाया। हालांकि, परिजनों ने उसे तुरंत सिविल अस्पताल पांवटा पहुंचाया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मासूम अपने मां-बाप का इकलौता चिराग था। यह हादसा माता-पिता को कभी न भरने वाले जख्म दे गया। सिविल अस्पताल की डॉ. मीनाक्षी चौहान ने डेढ़ वर्षीय मासूम की जांच की। जिसकी अस्पताल लाने से पहले ही मौत हो चुकी थी। इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी। डीएसपी पांवटा बीर बहादुर ने हादसे की पुष्टि की है।
