
घड़याच स्कूल में एस0एम0सी0 की नई कार्यकारिणी गठित
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो : ( 20 जून ) वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घड़याच में कार्यकारी प्रधानाचार्य अमर सिंह वर्मा की अध्यक्षता में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए स्कूल प्रबंधन समिति के गठन के लिए बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में अंग्रेजी की प्रवक्ता शीला देवी ने गत वर्ष की आय व व्यय का ब्यौरा समस्त अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत किया।

एस0एम0सी0 के पूर्व प्रधान खेम राज ने पुरानी कार्यकारिणी को भंग किया। उसके पश्चात सर्वसम्मति से खेमराज को फिर से अध्यक्ष चुना गया।
अमरी देवी, रीना, रजनी शर्मा, रीना देवी, मीरा, अंजना, प्रेम देई, बली राम, नरेश कुमार, मुकेश कुमार, भूपेंद्र कुमार, रोशन लाल, राजेश कुमार, लेख राम, अध्यापक वर्ग में प्रवक्ता सुनीता देवी, चमन लाल पाठक, चंद्रमणि, तथा ग्राम पंचायत कुंहर की प्रधान निशा को पदेन सदस्य चुना गया।

कार्यकारी प्रधानाचार्य अमर सिंह वर्मा ने नई कार्यकारिणी के प्रधान खेम राज सहित सभी सदस्यों को बधाई दी।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।