
बाघल टाइम्स नेटवर्क
01 दिसंबर / सिरमौर जिले के उपमंडल राजगढ़ में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। हादसा नेरीपुल-सोलन मार्ग पर शलैच कैंची के समीप हुआ है। जानकारी के अनुसार एक पिकअप सड़क से नीचे लुड़क गई जिसमें चालक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस छानबीन में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार गाड़ी एचपी 16-9275 गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में पिकअप में चालक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान यशपाल पुत्र कल्याण सिंह निवासी ग्राम खनार तहसील ठियोग जिला शिमला, संदीप पुत्र बेलीराम ग्राम व डाकघर बलग तहसील ठियोग जिला शिमला व खजान सिंह पुत्र मुंशी राम ग्राम व डाकघर शरली तहसील कमरउ जिला सिरमौर के तौर पर की गई है।

मामले की पुष्टि करते हुऐ एएसपी सिरमौर बबीता राणा ने बताया कि राजगढ़ पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
