
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (13 फरवरी)
ग्राम पन्चायत खनलग के आंगनबाड़ी केन्द्र रौडी में विश्वकैंसर दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उप प्रधान अनूप चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य शिक्षक चमन लाल डा . कुमारी जानवी ने लोगो को केंसर से सम्बन्धित जानकारी दी ।
उन्होंने कहा कि धूम्रपान तथा शराब जैसे नशों के सेवन से कैंसर जैसी घातक बीमारी का बढ़ना बड़ा कारण है। उन्होंने नशे से दूर रहने की भी लोगों से अपील की तथा समय-समय पर चिकित्सकों से स्वस्थ संबंधी सलाह लेने की भी बात कही।

इस अवसर पर शारीरिक गतिविधि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रस्सी कूद खेल प्रति योगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें जयोति कुमारी ने प्रथम , मोहित कुमार ने द्वितीय तथा शकुन्तला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । विजेताओं को ग्राम पंचायत की प्रधान गीता देवी ने पुरस्कृत किया । इस अवसर पर आशा कार्यकर्ता ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
