क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में भारतीय कबड्डी कोच संजीव ठाकुर ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 08 अगस्त ) जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार में क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता 2025-26 का समापन हो गया।
प्रतियोगिता के समापन पर भारतीय कबड्डी कोच संजीव ठाकुर मुख्य अतिथि रहे।

इस समारोह में विद्यार्थियों ने कई सुंदर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर विभिन्न समूहों से आए सभी अनुरक्षकों और मैच अधिकारियों को मुख्य अतिथि और विद्यालय के प्रधानाचार्य के. के. यादव ने कार्यक्रम को सफल बनाने में उनके सहयोग के लिए स्मृति चिन्ह प्रदान किए।

इसके पश्चात मुख्य अतिथि संजीव ठाकुर और विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया, जहां विभिन्न श्रेणियों में विभिन्न समूहों ने निम्नलिखित स्थान प्राप्त किए।
1. अंडर-14 में हिमाचल क्लस्टर उपविजेता विजेता जम्मू-कश्मीर-II है।
2. अंडर-17 में पंजाब-II उपविजेता और विजेता जम्मू-कश्मीर-II है।
3. अंडर-19 में जम्मू-कश्मीर-I उपविजेता और विजेता जम्मू-कश्मीर-II है। जहां जम्मू-कश्मीर-II ने चंडीगढ़ क्षेत्र की क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता 2025-26 की समग्र चैंपियनशिप भी जीती। इसके बाद संजीव ठाकुर ने एक प्रेरक भाषण दिया जिसमें उन्होंने निजी जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को खेलों को करियर के रूप में चुनने और हानिकारक नशीले पदार्थों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने यह भी बताया कि नवोदय वह स्थान है जहां छात्र आत्म-निर्भरता सीखते हैं और कर्मचारियों द्वारा उनका समग्र विकास किया जाता है। विद्यालय की उप-प्रधानाचार्य अनीता कंवर ने मुख्य अतिथि, मैच अधिकारी, कर्मचारियों और सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।